गोंडा में बीएलओ विपिन यादव की मौत के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और भारत निर्वाचन आयोग (ECI) को जिम्मेदार ठहराया है। राहुल गांधी ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, “ओबीसी वोटरों के नाम काटो वरना नौकरी चली जाएगी। दबाव, धमकी और नतीजा? आखिर में आत्महत्या।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ‘सर’ के नाम पर पिछड़े, दलित, वंचित और गरीब वोटरों को लिस्ट से हटाकर अपनी मनमाफिक वोटर लिस्ट तैयार कर रही है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत निर्वाचन आयोग लोकतंत्र की हत्या का जिम्मेदार है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर भी निशाना साधा। इस बीच, उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी इस मामले पर सरकार को घेरा। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि गोंडा के बीएलओ विपिन यादव की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि दबाव के कारण हुई मजबूर मौत है। अजय राय के अनुसार, विपिन यादव ने मरने से पहले साफ कहा था कि उन्होंने एसडीएम, बीडीओ और लेखपाल के दबाव के कारण जहर खाया। उन्होंने मांग की कि जिन अधिकारियों का नाम विपिन यादव ने लिया है, उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। राय ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार में बीएलओ पर लगातार असहनीय दबाव और मौतों की बढ़ती घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने इसे ‘शासन नहीं, अत्याचार’ बताया। यूपी कांग्रेस ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और बीएलओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। वही कांग्रेस पार्टी द्वारा भी एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके इस पूरी घटना को लेकर निशाना साधा गया है। लिखा है कि ‘OBC वोटरों के नाम काटो वरना नौकरी खत्म’ ऐसी बात यूपी के गोंडा में BLO विपिन यादव से कही गई थी, जिसके बाद विपिन यादव ने आत्महत्या कर ली। विपिन यादव के परिवार का कहना है कि SDM और लेखपाल SIR में OBC वोटरों के नाम काटने का दबाव बना रहे थे। विपिन यादव ने ऐसा करने से मना किया तो उन्हें नौकरी से निकालने और पुलिस से उठवाने की धमकी दी गई।ये है SIR की वो हकीकत, जिसके चलते BLO आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। असल में अंदरखाने ये आदेश दिया गया है कि पिछड़ों, दलितों, वंचितों और विपक्ष समर्थित वोटरों के नाम काटे जाएं और BJP के हिसाब की वोटर लिस्ट बनाई जाए। ज्ञानेश कुमार और नरेंद्र मोदी लोकतंत्र को खत्म करने पर लगे हैं और SIR उसी का औजार है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी कल निशाना साधा था कि जिस तरीके से लोग लगातार आत्महत्या कर रहे हैं। यह कहीं ना कहीं भारत चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी का दबाव है गलत तरीके से काम करने का दबाव बनाया जा रहा है जिस तरीके से लोग आत्महत्या कर रहे हैं। भारी संख्या में भाजपा लोगों के वोट काटना जा रही है इसीलिए इस तरीके से दबाव बनाया जा रहा है जो की पूरी तरीके से गलत है। वही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस पूरी घटना को लेकर सरकार पर आरोप लगाया है कि बिहार में बड़े पैमाने पर सरकार ने वोट चोरी किया और अब यूपी में भी वोट चोरी करने का प्रयास कर रही है। जब कर्मचारी वोट नहीं चोरी कर रहे हैं तो उनके ऊपर इसी तरीके से दबाव बनाया जा रहा है पूरी आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है।
https://ift.tt/UHRkvag
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply