गोंडा को 16 दिन बाद आखिरकार आज नया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मिल गया है। देवरिया में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में वरिष्ठ प्रवक्ता अमित कुमार सिंह को गोंडा का नया बीएसए नियुक्त किया गया है। वह जल्द ही गोंडा आकर अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब पूर्व बीएसए अतुल कुमार तिवारी को 11 नवंबर को रिश्वतखोरी के आरोप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया था। उनके निलंबन के बाद से जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राम चंद्र प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यभार संभाल रहे थे। अमित कुमार सिंह के सामने गोंडा में कई महत्वपूर्ण चुनौतियां होंगी। इनमें सबसे पहली चुनौती शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करना है। पूर्व बीएसए अतुल तिवारी के निलंबन का मामला भी इसी भ्रष्टाचार से जुड़ा है, जिसकी जांच नगर कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है। दूसरी बड़ी चुनौती बहुचर्चित अनामिका शुक्ला प्रकरण की जांच है, जो इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर यूपी एसटीएफ द्वारा की जा रही है। इसके अतिरिक्त, गोंडा में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। अमित कुमार सिंह ने यह भी कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि गोंडा की शिक्षा विभाग का एक अच्छा माहौल रहे।
दैनिक भास्कर संवाददाता से बातचीत में नए बीएसए अमित कुमार सिंह ने कहा कि शासन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का वह निष्पक्ष रूप से निर्वहन करेंगे। उन्होंने सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम करने और भ्रष्टाचार मुक्त बेसिक शिक्षा विभाग बनाने को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। उनका मुख्य लक्ष्य बच्चों को अच्छी शिक्षा सुनिश्चित करना भी होगा।
https://ift.tt/3YOQLi1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply