गोंडा के ऐतिहासिक पसका मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी मेले को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाना था। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पसका मेला जनपद का एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और आमजन शामिल होते हैं। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए समय से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाए। कूड़ा निस्तारण, शौचालयों की नियमित सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोबाइल शौचालयों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए। विद्युत सुरक्षा के संबंध में, जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ और सुरक्षित होनी चाहिए। सभी अस्थायी विद्युत कनेक्शनों की पहले से जांच की जाए और खुले तारों तथा जोखिमपूर्ण स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। किसी भी दुर्घटना से बचाव के लिए विद्युत विभाग को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। पार्किंग और यातायात व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पर्याप्त पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन किया जाए। यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए एक प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार कर उसे लागू किया जाए, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे एवं गश्त व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। नदी क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेटिंग की समुचित व्यवस्था करने तथा गोताखोरों एवं आपदा प्रबंधन टीम की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे एवं गश्त व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। नदी क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेटिंग की समुचित व्यवस्था करने तथा गोताखोरों एवं आपदा प्रबंधन टीम की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए है।
https://ift.tt/7SVdoxt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply