गोंडा के पुलिस अधीक्षक (SP) विनीत जायसवाल की एक मानवीय पहल इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने सड़क किनारे नंगे पैर खड़े एक बच्चे को गर्म कपड़े और जूते दिए, जिसकी सोशल मीडिया पर व्यापक प्रशंसा हो रही है। एसपी जायसवाल अपने कार्यालय आ रहे थे, तभी उनकी नजर सड़क निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर परिवार के लगभग दो साल के बच्चे पर पड़ी। बच्चा कंकरीले गिट्टी-पत्थर पर नंगे पैर खड़ा होकर रो रहा था। यह दृश्य देखकर एसपी जायसवाल ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई। सर्दी के मौसम में बच्चे की स्थिति देखकर उन्होंने बिना देर किए उसके लिए गर्म कपड़े और जूते का इंतजाम करवाया। नए कपड़े और जूते पाकर बच्चा तुरंत खुश हो गया और उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई। इस घटना के बाद, एसपी विनीत जायसवाल ने यह पूरी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की। अपनी पोस्ट में, उन्होंने आम जनता से भी अपील की है। कि यदि उनके आस-पास कोई जरूरतमंद व्यक्ति या बच्चा दिखाई दे और वे सक्षम हों, तो तत्काल उसकी सहायता करें। उनकी इस मानवता भरे संदेश और त्वरित सहायता की भावना को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा बेहद सराहा जा रहा है। एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि समाज के सभी सक्षम लोगों और समाजसेवियों को आगे आकर ऐसे जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए, ताकि एक अच्छा, सुंदर और शिक्षित समाज बन सके।
https://ift.tt/2saAQtE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply