गोंडा जिले में इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव आत्महत्या मामले में उसकी शादीशुदा गर्लफ्रेंड और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हालांकि, अभिषेक ने अपने सुसाइड नोट में इन दोनों के साथ अमित सिंह का भी नाम लिया था। अमित सिंह पर अब तक कार्रवाई न होने से मृतक अभिषेक की बहन आस्था को डर सता रहा है, जिसके चलते परिजन अमित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। नगर कोतवाली पुलिस ने अभिषेक की गर्लफ्रेंड और उसके पति को गिरफ्तार किया था। सुसाइड नोट में अभिषेक ने इन दोनों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। इसके अतिरिक्त, उसने अमित सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। अमित सिंह के खिलाफ कार्रवाई न होने से आस्था को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है। वह गायत्री पुरम स्थित सोनल के घर के सामने न रहकर, अपने चचेरे भाई उद्भव श्रीवास्तव और उनके परिवार के साथ 10 किलोमीटर दूर मधईपुर गांव में रह रही है। चचेरे भाई उद्भव श्रीवास्तव ने बताया कि जब अभिषेक जेल में बंद था, तब भी अमित सिंह ने सोनल के पति अजीत सिंह के साथ मिलकर बहन आस्था को धमकाया था। उद्भव के अनुसार, अमित ने कहा था, “तुम लोग कुछ करोगे तो हम खुद कर दफन देंगे।” उद्भव ने आगे कहा कि इस मामले में तीन लोग अपराधी हैं, जिनमें से दो जेल जा चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से अमित सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उद्भव ने बताया कि अभिषेक के माता-पिता नहीं हैं और वह अपनी बहन का एकमात्र अभिभावक था। अब आस्था अकेली है और अमित सिंह के बाहर होने से उसे लगातार जान का खतरा है। नगर कोतवाली प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया- परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को जेल भेजा जा चुका है। सुसाइड नोट की जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आस्था ने अभी तक ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है कि उसे किसी से जान का खतरा है।
https://ift.tt/hNDAWFm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply