कस्बे के मोहल्ला कुंवरपुर में रविवार शाम एक मकान में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। आग की लपटें उठने से इलाके में हड़कंप मच गया। लेकिन कोबरा पुलिस के जवानों की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना मोहल्ला कुंवरपुर निवासी जगदीश शरण पुत्र नाथू सिंह के मकान में हुई। मकान के एक कमरे में किराएदार राहुल पुत्र अशोक कुमार नट के गैस सिलेंडर से अचानक गैस का रिसाव शुरू हो गया। कुछ ही देर में कमरे में आग भड़क उठी। आग लगने के बाद राहुल और उसके परिजन कमरे से बाहर आ गए। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। आग की सूचना मिलते ही क्षेत्र में गश्त कर रहे कोबरा पुलिस के जवान विनीत भाटी और दीपू तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। स्थिति का आकलन करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से जलते सिलेंडर पर काबू पाया। उनकी त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से आग को फैलने से रोका जा सका। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग पूरी तरह बुझा दी गई। इस आगजनी में राहुल का घरेलू सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। हालांकि, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मामले की जानकारी जुटाई है। स्थानीय लोगों ने कोबरा पुलिसकर्मियों की सूझबूझ की सराहना की। उनका कहना था कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंच सकता था।
https://ift.tt/jaBgU2P
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply