बाराबंकी पुलिस ने गैस कटर से एटीएम मशीन तोड़कर चोरी करने वाले तीन अंतरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से गैस कटर मशीन, एलपीजी व ऑक्सीजन सिलेंडर, तमंचा, कारतूस, चोरी में प्रयुक्त औजार और फर्जी नंबर प्लेट लगी क्रेटा कार बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर जनपद में चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, जैदपुर पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा के आधार पर कार्रवाई करते हुए 22 दिसंबर 2025 को ग्राम अहमदपुर स्थित गौशाला तिराहे के पास से इन तीनों अभियुक्तों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अयोध्या जनपद के थाना पूराकलंदर क्षेत्र के ग्राम खानपुर मसौधा निवासी राहुल गौड़ पुत्र गयाप्रसाद गौड़, राज कनौजिया पुत्र रामजनम और मोहित चौधरी पुत्र रामकुमार चौधरी के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे आपस में दोस्त हैं और एक गिरोह बनाकर एटीएम चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। राहुल ने खुलासा किया कि दर्शननगर क्षेत्र में मछली पालन के लिए लिए गए तालाब में घाटा होने के बाद तीनों ने यूट्यूब से गैस कटर चलाना और एटीएम काटना सीखा। इसके बाद उन्होंने औजार जुटाए और क्रेटा कार की वास्तविक नंबर प्लेट बदलकर वारदातों को अंजाम दिया। अभियुक्तों ने 25/26 नवंबर 2025 की रात जनपद सुल्तानपुर के थाना कूरेभार क्षेत्र अंतर्गत गुप्तारगंज में इंडियन बैंक एटीएम में चोरी के प्रयास की घटना स्वीकार की है। इसके अलावा, उन्होंने 29/30 नवंबर 2025 की रात जनपद अयोध्या के थाना पूराकलंदर क्षेत्र के रानी बाजार स्थित एटीएम में गैस कटर से तोड़फोड़ करने की वारदात भी कबूल की। इन दोनों मामलों में संबंधित थानों में पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं। बरामद तमंचे के आधार पर अभियुक्त राहुल गौड़ के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अलग से कार्रवाई की गई है।
https://ift.tt/NCBPwUt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply