प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के बिहारगंज बाजार में 17 जून को चचेरे भाइयों को गोली मारने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। शहर कोतवाल ने गैंगलीडर हिस्ट्रीशीटर मस्सन अली और उसके भाई सहित कुल 16 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले का मुख्य आरोपी अंतू थाने का हिस्ट्रीशीटर मस्सन अली, जो आममऊ ककरहा का निवासी है, उसे बाद में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में मस्सन सहित आठ आरोपी जेल में बंद हैं। घटना में शामिल कई अन्य लोगों के नाम पुलिस जांच में सामने आए थे। कुर्की की कार्रवाई शुरू होने के बाद इन आरोपियों ने भी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था और वे जेल चले गए। शहर कोतवाल सुभाष यादव ने मस्सन अली और उसके भाई अलीम उर्फ मोनू के अलावा अंतू के पूरे भरत निवासी इरशाद, आममऊ ककरहा के हसन अली उर्फ सोनू, रियाज, नसीब, रिजवान उर्फ बब्लू, सहबान, नियाज, इरफान, राहिल, साहिल, समीर, शहजाद, तवरेज और शहरुख को भी गैंगस्टर एक्ट में नामजद किया है। मस्सन अली और उसके भाई मोनू पर भ्रष्टाचार के आरोप भी हैं। बिहारगंज गोलीकांड के बाद पुलिस मुठभेड़ में मस्सन अली पर जानलेवा हमले का एक और मामला दर्ज किया गया था। गोलीकांड से पहले मस्सन अली से ‘पैकेट’ लेने के आरोप में तत्कालीन शहर कोतवाल जयचंद भारती पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज हुआ था, जिसकी जांच में मस्सन और उसके भाई मोनू का नाम भी शामिल किया गया।
https://ift.tt/a2S4NYj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply