लखनऊ में कोहरे के चलते भारत-अफ्रीका का टी-20 मैच रद्द होने पर फैंस भड़क गए। एक युवक ने चिल्लाकर कहा- तीन बोरा गेहूं बेचकर टिकट खरीदा था, मेरा पैसा वापस करो। वह बार-बार अपना टिकट दिखा रहा था। क्रिकेट फैन आशीष जायसवाल ने बताया कि उन्होंने VIP टिकट लिया था, लेकिन मैच नहीं हुआ। अब हमारा पैसा वापस होना चाहिए। नेपाल से आए शशांक मिश्रा ने कहा- बहुत दूर से मैच देखने आया था, लेकिन अब बहुत बुरा लग रहा है। भारत-अफ्रीका का मैच देखने के लिए 500 से लेकर 2500 रुपये तक का टिकट खरीदा था। अब बीसीसीआई उनके पैसे लौटाएगा। शुक्रवार से टिकट के पैसे रिफंड करने के लिए कैश टिकट काउंटर खुल जाएंगे। BCCI के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया- इंटरनेशनल मैचों का इंश्योरेंस होता है, जो आयोजन करने वाली राज्य क्रिकेट एसोसिएशन कराती है। अगर मैच में एक भी गेंद फेंकी जाती, तो पैसा वापस नहीं मिलता। भारत-साउथ अफ्रीका मैच में टॉस तक नहीं हुआ। इसलिए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम करेगी। यह प्रक्रिया पूरी होने में 7 से 10 दिन लगेंगे। इंश्योरेंस का पैसा मिलने के बाद दर्शकों के बैंक खातों में वापस पैसे भेजे जाएंगे। कोहरे के चलते टॉस भी नहीं हो पाया.. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाना था। शहर में शाम से ही कोहरा छाया हुआ था। इसके बावजूद हजारों दर्शक स्टेडियम पहुंचे। सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर शंख लेकर आए थे और उन्होंने भारत की जीत के लिए शंखनाद किया। साधु-संत भी मैच देखने पहुंचे थे, लेकिन कोहरे ने सारा मजा किरकिरा कर दिया। मैच का टॉस भी नहीं हो सका। अंपायरों ने छह बार मैदान का मुआयना किया। आखिर में यह तय हुआ कि विजिबिलिटी बेहद कम है और मैच खेला जाना संभव नहीं है। इसके बाद दर्शकों को बिना मैच देखे ही लौटना पड़ा। स्टेडियम से बाहर निकलने पर लखनऊ के कुलदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने इतना पैसा खर्च कर मैच देखने की योजना बनाई थी, लेकिन मैच रद्द हो गया। अगर टिकट का पैसा वापस नहीं मिला, तो यह बहुत गलत होगा। अखिलेश का तंज, कोहरा या फॉग नहीं, स्मॉग है
मैच रद्द होने पर अखिलेश ने तंज कसा। उन्होंने X कहा- दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया है। इसीलिए लखनऊ में आयोजित होनेवाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हो पा रहा है। दरअसल इसकी वजह कोहरा या फ़ॉग नहीं, स्मॉग है। हमने जो पार्क लखनऊ की शुद्ध हवा के लिए बनवाए थे, भाजपा सरकार वहाँ भी इंवेटबाजी करवाकर उन्हें बर्बाद करना चाहती है। भाजपाई न इंसान के सगे हैं, न पर्यावरण के। मुँह ढक लीजिए कि आप लखनऊ में हैं। कांग्रेस सांसद बोले-यह गंभीर विषय
कांग्रेस सांसद उज्ज्वल रमन सिंह ने कहा, “यह गंभीर विषय है। इसे केवल एक मैच के कैंसिल होने के संबंध में नहीं देखा जा सकता। आज पूरा उत्तर भारत प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है। इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है। गंगा नदी पर खतरा मंडरा रहा है कि कहीं वे बरसाती नदी में तब्दील ना हो जाए, लेकिन सरकार बेफिक्र है…” सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे
5 मैच की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। भारत ने पहला मैच 101 रन से जीता था, इसके बाद साउथ अफ्रीका ने मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे मैच में 51 रन से जीतकर वापसी की। तीसरे मैच में धर्मशाला में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए फिर बढ़त बना ली। आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदबाद में खेला जाएगा। 2 साल पहले धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड मैच रोका गया था
2 साल पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप में कोहरे के कारण भारत-न्यूजीलैंड मैच को रोका गया था। 15 से 20 मिनट के लिए कुछ समय तक मैच रुकने के बाद मुकाबला शुरू हुआ था। उस मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से जीता था। ———————— मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… कोहरे के कारण IND-SA चौथा टी-20 मैच रद्द:अंपायर्स ने छठे निरीक्षण के बाद लिया फैसला कोहरे के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 रद्द कर दिया गया है। मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया। अंपायर्स ने 6 बार कंडीशन का मुआयना किया। लेकिन, रात 9:30 बजे तक स्थिति में सुधार नहीं होने पर मैच रद्द कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/7LfujwC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply