मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी की अध्यक्षता में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों से संबंधित तकनीकी प्रकोष्ठ की बैठक हुई। इसमें विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता द्वारा निरीक्षण के दौरान दर्ज की गई भौतिक प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निर्माण कार्यों की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था और संबंधित ठेकेदार को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जोशी ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय के सभी ब्लॉकों के निर्माण में गुणवत्ता मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने पर भी जोर दिया। बैठक में निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी के भी निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी से बचा जा सके। बैठक में राजेन्द्र बहादुर, अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड (भवन) लोक निर्माण विभाग मुरादाबाद; मोहित कुमार, अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड-1, लोनिवि मुरादाबाद; और रवि वर्मा, सहायक अभियंता, निर्माण खण्ड (भवन) लोनिवि मुरादाबाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/c5yeA0g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply