गुरुग्राम में न्यू पालम विहार फेस-1 के एक फ्लैट में लिव इन पार्टनर के साथ रह रहे युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। 29 वर्षीय युवक पहले से शादीशुदा था और उसके पास दो बच्चे भी हैं। परिजनों का आरोप है कि लिव इन पार्टनर उसे घर नहीं जाने देती थी और न ही बीवी बच्चों से बात करने देती थी। सोमवार को गौरव का शव पंखे से लटकता मिला। सूचना मिलने पर बजघेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बसंत विहार निवासी गौरव शर्मा के रूप में हुई है। लिव इन पार्टनर तंग करती थी परिजनों का आरोप है कि गौरव की लिव-इन पार्टनर पायल उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती थी। रोजाना झगड़ा, मारपीट और गाली-गलौज आम बात हो गई थी। गौरव को घर जाने से रोकती थी और फोन तक छीन लेती थी। ड्राइवर था गौरव, डांसर से अफेयर हुआ वह ड्राइवर था और पायल डांसर थी। परिवार का कहना है कि रविवार रात को दोनों क्लब में गए थे। सुबह के वक्त वहां से आते समय दोनों में झगड़ा हुआ। घर आते समय उनका जबरदस्त झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गौरव अपनी कार से कमरे पर आ गया। जबकि पायल बाइक टैक्सी लेकर घर पहुंची। जब वह घर पहुंची तो उसे गौरव फांसी के फंदे पर लटका मिला। गौरव के बड़े भाई संजय शर्मा ने बताया कि 10 महीने पहले वह गुरुग्राम नौकरी करने आया था। सेक्टर-29 के एक नामी क्लब में काम करता था। वहीं डांसर पायल से उसकी मुलाकात हुई। पहले दोस्ती हुई, फिर प्रेम प्रसंग हो गया। तीन महीने पहले एक साथ रहने लगे तीन महीने पहले दोनों न्यू पालम विहार में किराए का मकान लेकर साथ रहने लगे। पायल उसे घर नहीं जाने देती थी। जबरदस्ती पैसे मांगती थी और मारपीट करती थी। कई बार गौरव ने हमें फोन करके रोते हुए बताया था कि वह परेशान है और घर लौटना चाहता है, लेकिन पायल धमकाती थी कि आत्महत्या कर लेगी। सुसाइड के लिए उकसाने की शिकायत दी परिजनों ने पायल पर गौरव को आत्महत्या के लिए उकसाने (अबेटमेंट टु सुसाइड) का आरोप लगाते हुए बजघेड़ा थाने में शिकायत दी है। पुलिस पायल से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अगर सुसाइड के मामले में किसी का उकसावा सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/s5IFbYS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply