लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र स्थित मिश्रपुर की रहने वाली सुधि उपाध्याय पत्नी विनय उपाध्याय ने राहुल ज्वैलर्स के संचालक राहुल सोनी और उनके पिता गिरीश चंद्र सोनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक, बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकैतगंज बाजार में संचालित राहुल ज्वैलर्स की दुकान पर 18 लोगों ने अपने सोने-चांदी के गहने रखने और बनवाने के लिए जमा किए थे। जिसे लेकर पिता-पुत्र दिवाली के बाद से फरार हैं। पीड़िता का कहना है कि सभी ग्राहकों को दुकान की तरफ से रसीद और बिल भी दिए गए थे। अलग-अलग लोगों का करीब 30 हजार से लेकर 4 लाख रुपए तक का सोना-चांदी दुकान पर जमा था। कुल मिलाकर 30 लाख 40 हजार के गहनों और नकदी हड़प ली। आरोप है कि राहुल सोनी और उनके पिता गिरीश चंद्र सोनी, दोनों दुकान पर बैठकर कारोबार करते थे और मीठी-मीठी बातों में भरोसा दिलाकर लोगों की जमा पूंजी और गहने हड़प लिए। दीपावली के बाद से दोनों दुकान बंद कर फरार हो गए। पीड़ितों ने बताया कि जब किसी तरह गिरीश चंद्र सोनी से संपर्क किया गया तो उन्होंने गाली-गलौज की और दोबारा सामने आने पर जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने मुकदमा दर्ज है। फिलहाल पीड़ितों ने रसीदों और बिलों के आधार पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
https://ift.tt/0eXfzrE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply