गुजरा साल नोएडा में कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती से भरा रहा। लूट, छीना-झपट, महिलाओं के प्रति अपराध, छोटे व बड़े संगठित अपराध को गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस चुनौती के रूप ले रही है। क्राइम के ग्राफ को नीचे लाने के साथ-साथ लोगों के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करने का प्रयास सालभर चलता रहा। इसके बाद भी कई ऐसी घटनाएं बीते साल हुई, जिन्होंने लोगों को झकझौर दिया। कुछ ऐसे ब्लाइंड केस हुए जिनका खुलासा भी किया गया। जानते है 2025 की 10 बड़ी घटनाएं 16 फरवरी – शादी में हर्ष फायरिंग से दो साल के मासूम की मौत
नोएडा के अगहापुर गांव में बारात के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में दो साल के बच्चे अंश की गोली लगने से मौत हो गई। बच्चा तीसरी मंजिल की बालकनी में पिता की गोद में बैठा था। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। 5 मार्च – सेक्टर 32 डंपयार्ड में भीषण आग, शहर धुएं से ढका
नोएडा के सेक्टर 32 स्थित डंपिंग यार्ड में लगी आग से शहर के कई इलाकों में घना धुआं फैल गया। दमकल की 15 गाड़ियां और 75 से अधिक कर्मचारी आग बुझाने में लगे। एक व्यक्ति को बीड़ी से आग लगाने के शक में हिरासत में लिया गया। घटना ने कचरा प्रबंधन पर फिर सवाल खड़े किए। 20 जुलाई – शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ने सुसाइड किया
छात्रा ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जान दी। 2 प्रोफेसर गिरफ्तार हुए। कई पर FIR हुई। 7 अगस्त – नोएडा डे-केयर में 15 माह की बच्ची से मारपीट
CCTV में स्टाफ द्वारा बच्ची से बर्बरता सामने आई, आरोपी और संचालक पर केस दर्ज हुआ। 21 अगस्त – रील बनाने के विरोध में महिला को जिंदा जलाया
ग्रेटर नोएडा में 26 वर्षीय निक्की भाटी की मौत, पति समेत ससुराल पक्ष गिरफ्तार। यह मामला देश भर में सुर्खियों में रहा। 4 दिसंबर- नोएडा में 12 करोड़ का साइबर फ्राड
ये नोएडा के हिसाब से अब तक सबसे बड़ा फ्राड था, इस मामले में 5 गिरफ्तारी हो चुकी है। 6 नवंबर – नोएडा में महिला का सिर कटा शव बरामद
सेक्टर 82 के नाले से अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, पुलिस ने अरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। 11 नवंबर – निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली बरी
सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम बचे मामले में भी कोली को दोषमुक्त किया।
23 दिसंबर – अखलाक हत्याकांड में आरोप वापस लेने की याचिका खारिज
फास्ट-ट्रैक कोर्ट ने यूपी सरकार की याचिका खारिज कर रोज़ाना सुनवाई के आदेश दिए। 28 दिसंबर- नोएडा के सेक्टर-145 डंपिंग ग्राउंड में बैग में युवती की लाश
छह टीम पुलिस की जांच कर रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। 29 दिसंबर- नोएडा के हैबतपुर गांव में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद जान दी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया है। इसमें पत्नी के सिर में गंभीर चोट और पति की दम घुटने से मौत की बात सामने आई। परिवार ने दोनों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।
https://ift.tt/ZkwR0Vt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply