ग्रेटर नोएडा में गर्लफ्रेंड ने अपने साउथ कोरियन बॉयफ्रेंड के सीने पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। सोमवार को युवती से पूछताछ की गई। उसने बताया हम दोनों के बीच गीले तौलिया को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। मृतक का तौलिया गीला था। जिस पर साउथ कोरियन नागरिक आरोपी पर भड़क गया। मृतक ने आरोपी युवती को गंदा व गरीब बोला। विवाद इतना बढ़ गया कि युवती ने सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गहरा जख्म मृतक के परिजन सूचना के बाद भी साउथ कोरिया से भारत नहीं आए। इस कारण रविवार को शव को पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। सोमवार को परिजनों ने लिखित अनुमति दूतावास को दी। जिसके बाद दूतावास के अफसरों ने आकर पोस्टमॉर्टम कराया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चाकू के वार से ही मौत होना आया है। ये जख्म हार्ट की ओर काफी गहरा था। पुलिस के अफसरों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव दूतावास को सौंप दिया गया है। दो साल से लिव इन में थे दोनों साउथ कोरिया के चेओंगजू शहर निवासी डक ही लू नोएडा के सेक्टर 150 की एटीएस पायस हाइडवेज सोसाइटी के एक फ्लैट में किराये पर रहते थे। वो पिछले दो साल से यहां पर रह रहे थे। सेक्टर-142 स्थित हंस वर्ल्ड ग्लोबल लॉजिस्टिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। गुरुग्राम के एक कार्यस्थल पर उनकी मुलाकात आरोपी युवती लुनजेएना पमाई निवासी मणिपुर के जिला बिष्णुपुर से हुई। बॉयफ्रेंड का तोलियां यूज करने पर झगड़ा दोनों लिव इन में रहने लगे। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार देर रात करीब दो बजे के आसपास की है। उससे पहले दोनों के बीच गीला तौलिया को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। युवती बाथरूम से नहाकर निकली थी। युवती ने गलती से मृतक के तौलिए यूज किया। इस बात को लेकर मृतक भड़क गया। बॉयफ्रेंड ने उठाया था चाकू
पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि मृतक ने उसे रोकने के लिए सब्जी काटने वाला चाकू उठाया था। दोनों नशे में थे। युवती ने चाकू छीन लिया और हमला कर दिया। जांच में पता चला है कि चाकू से एक बार वार किया गया। जो छाती के बाएं तरफ लगा। चाकू का घाव ज्यादा गहरा था।
https://ift.tt/6g19t42
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply