DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गीता महाकुंभ में यति नरसिंहानंद का बयान:देश में रहने वाले मुसलमानों को 1947 के समझौते की शर्तो पर पाकिस्तान या बांग्लादेश भेजा जाए

शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। यह बयान उन्होंने गीता महाकुंभ के आयोजन के दौरान राजा पार्क जयपुर में दिया। इस मौके पर अन्य संत भी रहे। जिसमें कहा कि देश में रहने वाले मुसलमानों को 1947 के समझौते की शर्तो पर पाकिस्तान या बांग्लादेश भेजा जाए। गीता महाकुंभ में जुटे संत राजस्थान के हिंदूवादी गौ सेवक पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा की अध्यक्षता में गीता महाकुंभ का आयोजन किया गया। गीता महाकुंभ का संचालन एडवोकेट चंद्रप्रकाश खेतानी ने किया। गीता महाकुंभ के मुख्य संयोजक संयुक्त रूप से राजू बॉक्सर और पंडित विजय कौशिक रहे। गीता महाकुंभ में अनेक संतों ने अपने विचार रखे। गीता महाकुंभ में सबसे ज्यादा संपूर्ण विश्व में जिहादी मुसलमानों द्वारा निर्दोष हिंदुओं की हत्या पर चिंता जताई गई। सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में हो रहे निर्दोष हिंदुओं के नरसंहार की तस्वीरों ने संपूर्ण हिन्दू समाज को उद्वेलित कर रखा है। इसके साथ ही जगह जगह लव जिहाद के नाम पर हिन्दुओं की बहन बेटियों की अभूतपूर्व दुर्दशा पर गहन चिंता जताई गई। यति बोले धर्म ने हमको भी छोड़ दिया मुख्य वक्ता बोलते हुए यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि योगेश्वर श्रीकृष्ण व उनके द्वारा सम्पूर्ण मानवता को दिया गया ज्ञान श्रीमद्भगवद्गीता सनातन धर्म के सबसे प्रचंड प्रकाश स्तम्भ हैं। विदेशी मुस्लिम आक्रांताओं के षड्यंत्रों से प्रभावित होकर हमारे अनेक संत मनीषियों ने योगेश्वर श्रीकृष्ण का चरित्रहनन करना आरंभ कर दिया। जब हमने अपने धर्म को छोड़ दिया तो धर्म ने भी हमको छोड़ दिया और हम अपनी स्वतंत्रता को खोकर हर तरह से दीन हीन और मानसिक रूप से दास बन गए। हमारी मानसिक दासता ने हमारा धर्म, हमारा गौरव, हमारा वैभव और हमारा स्वाभिमान सभी कुछ हमसे छीन लिया। अब स्थिति ये है कि इस्लाम के जिहादी हमारा अस्तित्व तक मिटाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। अब अगर सनातन धर्मावलंबियों को स्वाभिमान और सम्मान के साथ जीवित रहना है तो उन्हें योगेश्वर श्रीकृष्ण के स्वरूप को सही तरह से समझते हुए श्रीमद्भगवद्गीता के रास्ते पर लौटना होगा। योगेश्वर श्रीकृष्ण का मार्ग यज्ञ, दान और तप का मार्ग है। अगर हम सब योगेश्वर श्रीकृष्ण के इस मार्ग को अपने जीवन में उतार लेंगे तो हमारी कभी भी किसी भी क्षेत्र में पराजय नही होगी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार आज भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित सम्पूर्ण विश्व में हिन्दुओं की दुर्गति का कारण हिन्दुओं का योगेश्वर श्रीकृष्ण जी के मार्ग से दूर होना है। पीएम नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान और बांग्लादेश में तुरंत सेना भेजकर इन दोनों देशों के विभाजन के द्वारा हिन्दुओं के लिए अलग देश बनवाने की मांग की।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के हिन्दुओं को बचाया नहीं जा सकेगा। धीरे धीरे इस्लाम के जिहादी सब हिन्दुओं को खा जायेगे। 5 बच्चे पैदा करने पर 51 हजार गीता महाकुंभ के मंच से गीता महाकुंभ की आयोजन समिति के अध्यक्ष जयपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी चंद्रप्रकाश अग्रवाल चंदू भाड़े वाले ने संकल्प लिया कि सम्पूर्ण भारत में जो भी हिंदू युवा 5 या 5 से अधिक बच्चे पैदा करेगा तो वो वैश्य समाज ऐसे युवा को धर्म रक्षक मानते हुए सनातन गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित करेगा और 51 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
गीता महाकुंभ में पंडित विजय कौशिक ने भारत के सभी सनातन युवाओं से शस्त्र रखने का आह्वान करते हुए कहा कि सम्पूर्ण भारत में यदि कोई हिन्दू भाई धनाभाव के कारण शस्त्र नहीं रख पा रहा है तो बस वो लाइसेंस ले ले। उसे 12 बोर की दोनाली बंदूक वो ब्राह्मण और हिंदूवादी समाज से एकत्रित करके खरीद कर देंगे। वहीं गीता महाकुंभ में संतो ने संयुक्त रूप से भारत सरकार से श्रीमद्भगवद्गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग की।


https://ift.tt/krzisJv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *