आगरा में इस्कॉन की ओर से सूरसदन में आयोजित यूथ फेस्ट शंखनाद-3 गीता ओलम्पियाड का आयोजन हुआ, जहां गीता के संदेशों के साथ मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को लैपटॉप, साइकिल सहित आकर्षक उपहार दिए गए। वहीं 300 से अधिक विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। सूरसदन सभागार में आयोजित शंखनाद-3 गीता ओलम्पियाड के पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थियों को गीता के जीवनोपयोगी संदेश दिए गए। इस अवसर पर इस्कॉन के गोपाल कृष्ण स्वामी महाराज ने कहा कि मन को संतुलित कर लिया जाए तो वही सबसे बड़ा मित्र बन जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को वर्तमान पर ध्यान देने और कर्तव्य भावना के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि लोभ और मोह से ऊपर उठने का मार्ग गीता दिखाती है और यह हमारा सौभाग्य है कि यह ग्रंथ भारत की देन है। प्रतियोगिता के परिणामों में सीनियर वर्ग में सुन्दरलाल मैमोरियल इंटर कॉलेज की वंशिका प्रथम रहीं और उन्होंने लैपटॉप जीता। जूनियर और सब-जूनियर वर्गों में भी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कुल 300 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और हरे राम-हरे कृष्ण संकीर्तन ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन अदिति गौरांगी ने किया। बड़ी संख्या में शिक्षाविद, समाजसेवी और अभिभावक मौजूद रहे।
https://ift.tt/gio8Wn4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply