DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गाजीपुर साइबर सेल ने 3.44 लाख रुपए कराए वापस:यूपीआई फ्रॉड के शिकार युवक को 72 घंटे में मिली पूरी रकम

गाजीपुर साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से यूपीआई धोखाधड़ी का शिकार हुए एक युवक को 3.44 लाख रुपए वापस मिल गए हैं। साइबर सेल ने महज 72 घंटे के भीतर शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पीड़ित की पूरी रकम उसके खाते में वापस कराई। यह कार्रवाई गुरुवार को पूरी की गई। यह घटना थाना कोतवाली क्षेत्र की है। अरुण कुमार पुत्र राजाराम यादव के साथ यूपीआई के माध्यम से 3,44,886 रुपए की साइबर ठगी हुई थी। ठगी का एहसास होते ही पीड़ित ने बिना देर किए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही जनपद गाजीपुर की साइबर सेल सक्रिय हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल तकनीकी जांच शुरू की गई। पुलिस ने संबंधित बैंक और डिजिटल प्लेटफॉर्म से समन्वय स्थापित किया। साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम ने लगातार प्रयास करते हुए संदिग्ध ट्रांजैक्शन को ट्रेस किया। जांच के दौरान धोखाधड़ी की पूरी रकम को होल्ड कर लिया गया, जिससे उसकी वापसी सुनिश्चित हो सकी। इस टीम में कॉन्स्टेबल शिवम सिंह, शुभम सिंह, विशाल और प्रेम शंकर शामिल थे। सभी सदस्यों ने अपनी तकनीकी दक्षता और आपसी समन्वय के साथ इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इन लगातार प्रयासों के बाद, 72 घंटे के भीतर पूरी रकम पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई। यह गाजीपुर साइबर सेल की तत्परता और कार्यकुशलता का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में साइबर अपराधों को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आमजन से अपील की गई है कि वे ऐसे फ्रॉड से सतर्क रहें। पुलिस ने यह भी कहा कि किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई संभव हो सके।


https://ift.tt/Yz9EPj3

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *