गाजीपुर में उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के निर्देश पर सोमवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम परिसर में एक सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा उन्हें गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक करना था। शिविर में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचें की गईं, जिनमें नेत्र जांच, टीबी, एचआईवी, हेपेटाइटिस, सिफलिस, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन, बीएमआई और हृदय जांच शामिल थीं। सामान्य शारीरिक परीक्षण भी किए गए। जांच के बाद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां, चिकित्सकीय परामर्श और स्वस्थ जीवनशैली से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। इस स्वास्थ्य शिविर में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियों, चालकों, परिचालकों, अन्य कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। गाजीपुर के जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. रविरंजन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में समय रहते रोगों की पहचान और उपचार के प्रति जागरूकता बढ़ती है। जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह ने टीबी और एचआईवी से बचाव, समय पर जांच और नियमित इलाज की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। निगम अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों का स्वस्थ रहना संस्थान की कार्यक्षमता के लिए आवश्यक है और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।
https://ift.tt/iD3K5sc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply