गाजीपुर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जनपद के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक पूरी तरह बंद रहेगी। यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार, लगातार गिरते तापमान और सुबह-शाम छाए घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है। प्रशासन का मानना है कि छोटे बच्चों और किशोर छात्रों के स्वास्थ्य पर ठंड का प्रतिकूल असर पड़ सकता है। शिक्षा विभाग को इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गाजीपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री से ऊपर नहीं जा सका। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही धीमी रही। ठंड और कोहरे के कारण आमजन की दिनचर्या प्रभावित हुई है और बाजारों में भी रौनक कम दिखाई दी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, गर्म कपड़े पहनें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
https://ift.tt/Dk7PwE9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply