साहित्य चेतना समाज द्वारा नगर के तुलसीसागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नगर सहित ग्रामीण अंचल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की गई थी। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा चार से छह, मध्यम वर्ग में कक्षा सात व आठ, ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा नौ व दस और वरिष्ठ वर्ग में कक्षा ग्यारह व बारह के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो खंडों में संपन्न हुई। पहले खंड में प्रतिभागियों को सामने रखी वस्तु का पेंसिल से चित्र बनाकर उसे छाया व प्रकाश द्वारा सजाना था। दूसरे खंड में दिए गए विषय पर चित्र बनाकर उसमें रंग भरने थे। दूसरे खंड के लिए विभिन्न वर्गों को अलग-अलग विषय दिए गए थे। कनिष्ठ वर्ग के लिए ‘प्रदूषित हवा का उपचार, पेड़-पौधों से करें प्यार’, मध्यम वर्ग के लिए ‘वन्य जीवों की रक्षा, प्रकृति की रक्षा’, ज्येष्ठ वर्ग के लिए ‘रिश्तों की अहमियत, परिवार का गौरव’ और वरिष्ठ वर्ग के लिए ‘आपरेशन सिन्दूर’ विषय निर्धारित किए गए थे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. रविनंदन वर्मा, सचिव हीरा राम गुप्ता, संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष राजीव मिश्र, शिवम प्रकाश त्रिपाठी, मनोज श्रीवास्तव और हर्षित श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
https://ift.tt/2xjEY7n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply