गाजीपुर में ‘श्री अन्न’ (मिलेट्स) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र से शुरू हुई इस रैली को नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ-साथ कृषि विज्ञान के छात्र और कृषि सखियां भी शामिल हुईं। रैली का उद्देश्य शहरवासियों को अपनी थाली में ‘श्री अन्न’ की मात्रा बढ़ाने के लिए जागरूक करना था। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर की गई है, जिन्होंने वर्ष 2023 को ‘अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष’ के रूप में घोषित किया था। इसका मुख्य उद्देश्य बाजरा जैसे मिलेट्स के स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, घरेलू और वैश्विक मांग उत्पन्न करना तथा पोषण सुरक्षा में इसके योगदान को प्रदर्शित करना है। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने बताया कि हमारी थाली में पोषक तत्वों की कमी हो रही है, जिसे बाजरा, कोदो और अन्य मिलेट्स के उपयोग से पूरा किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में पदभार संभालने के बाद से ही लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कार्य किए हैं। अग्रवाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि जब तक हम अपने रोगों पर नियंत्रण नहीं करेंगे, तब तक हम स्वस्थ नहीं रहेंगे। इसके लिए अपनी थाली में पोषक तत्वों को बढ़ाना आवश्यक है। इसी सोच के साथ उन्होंने ‘श्री अन्न’ को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2023 को ‘मिलेट्स ईयर’ घोषित किया था, और इसी कड़ी में यह जागरूकता रैली निकाली गई है।
https://ift.tt/IvN8h9w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply