आज ‘विश्व ध्यान दिवस’ पर लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति ने शास्त्रीनगर मुहल्ले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी रमेश चंद्र उपाध्याय, यूबीआई गाजीपुर के एजीएम संजय सिंहा, समाजसेवी सविता सिंह, डॉ.डीपी सिंह, डॉ.स्वतंत्र सिंह, डॉ.बीती सिंह और जूनाइल कोर्ट मेंबर नीरज मानव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने ध्यान दिवस की बधाई देते हुए अपने विचार रखे। प्रशिक्षक अनिल निगम के मार्गदर्शन में सभी ने ध्यान कर आंतरिक ऊर्जा को केंद्रित किया। कार्यक्रम के दौरान समिति ने महिला टीम के नेतृत्व के लिए सविता सिंह को सर्वसम्मति से महिला अध्यक्ष चुना। इस घोषणा पर सभी महिलाओं ने हर्ष व्यक्त किया। मोहल्लेवासियों ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को ध्यान दिवस के अवसर पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभा का संचालन संजय पांडे ने किया, जबकि अध्यक्षता रवींद्र नाथ सिंह ने की। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष लालबहादुर राय, सचिव चंद्र मोहन सिंह,सुशील सिंह,समरेंद्र प्रताप सिंह,मिथिलेश सिंह,अमृत चौरसिया,अभिनव सिंह,तारा पांडे,विभा सिंह,कृष्णा सिंह, इंदु सिंह और शारदा सिंह सहित कई मोहल्लेवासी मौजूद रहे।
https://ift.tt/9mLwvX0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply