गाजीपुर के जिला पंचायत सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (एडीएम) दिनेश कुमार की अध्यक्षता में पेंशनरों की समस्याओं को सुना गया और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा नामित एडीएम दिनेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रतिनिधि, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा), विभिन्न विभागों के आहरण-वितरण अधिकारी, पेंशनर्स संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित थे। पेंशनरों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिनमें से अधिकांश संबंधित विभागों से जुड़ी थीं। अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने पेंशनरों को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय ने जानकारी दी कि अब वयोवृद्ध पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कोषागार आने की आवश्यकता नहीं है। शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए डिजिटल विकल्पों के माध्यम से इसे ऑनलाइन प्रेषित किया जा सकता है। उपाध्याय ने यह भी स्पष्ट किया कि 80 वर्ष की आयु पूरी करने पर मिलने वाले अतिरिक्त लाभ सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्वतः अपडेट हो जाते हैं। पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने मेडिकल बिल और पुनरीक्षित पेंशन से जुड़े मामलों को प्रमुखता से उठाया। इस अवसर पर जनार्दन सिंह, विन्ध्याचल यादव, जटाशंकर मौर्या, अम्बिका दूबे सहित अन्य पेंशनरों ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने किया। इसे सफल बनाने में कोषागार कर्मचारियों राहुल, फहिम अहमद, विनोद, संजीव कुमार और दुर्गेश बहादुर सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
https://ift.tt/RxtQG5E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply