गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रिपल मर्डर मामले में वांछित दो इनामी आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। उनके कब्जे से दो अवैध देशी तमंचे .315 बोर, दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह घटना 1 जनवरी 2026 की रात ग्राम भटपुरवा के बगीचे में हुई थी। गहमर थाना पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रिपल मर्डर के वांछित आरोपी ग्राम भटपुरवा के बगीचे में छिपे हुए हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें एक आरोपी के दाहिने पैर और दूसरे आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी। घायल आरोपियों की पहचान अमन सिंह (19) पुत्र अरविंद सिंह और अरविंद सिंह (22) पुत्र अंजनी सिंह के रूप में हुई है। ये दोनों ग्राम गहमर पट्टी खेलूराय, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर के निवासी हैं। दोनों को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया। पुलिस ने मुठभेड़ और बरामदगी के संबंध में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरी कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ किया।
https://ift.tt/jftWE4l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply