गाजीपुर के मैनपुर ताल क्षेत्र में सोमवार सुबह पुलिस और एक वांछित अभियुक्त आकाश कुमार गुप्ता के बीच मुठभेड़ हो गई। करण्डा थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आकाश के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। आकाश कुमार गुप्ता भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट के विभिन्न मामलों में वांछित था। करण्डा थाना प्रभारी निरीक्षक राजनरायन सिंह और उनकी टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान स्वाट टीम प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा ने सूचना दी कि एक वांछित अभियुक्त मैनपुर ताल मार्ग की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही दोनों टीमों ने मैनपुर और मैनपुर ताल मार्ग पर घेराबंदी की। ताल बांध के पास संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने उसे नियंत्रित कर गिरफ्तार किया। घायल अभियुक्त को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करण्डा में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। अभियुक्त आकाश कुमार गुप्ता के कब्जे से एक अवैध .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। इस मुठभेड़, गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में करण्डा थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस संयुक्त अभियान में स्वाट टीम प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक राजनरायन सिंह समेत उनके अन्य सहयोगी पुलिसकर्मी शामिल थे।
https://ift.tt/bi7j6BS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply