गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के मुगलानीचक में सोमवार रात एक पिकअप चालक की हत्या कर दी गई। 26 वर्षीय बहादुर बिंद का खून से लथपथ शव मंगलवार सुबह उनके घर से लगभग 200 मीटर दूर एक बगीचे के पास मिला। उनके सिर पर ईंट से वार किए गए थे और उनका मोबाइल फोन भी गायब था। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें बहादुर बिंद को उनके चचेरे भाई रोशन बिंद के साथ किसी बात पर बहस करते हुए देखा गया। इसके बाद पुलिस ने रोशन बिंद को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बहादुर बिंद अपने पिता स्व. विजय बिंद के दो बेटों में बड़े थे। वह अपने भाई दिनेश के साथ पिकअप चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। सोमवार रात करीब आठ बजे बहादुर ने अपनी पत्नी कविता से फोन पर बात की थी और बताया था कि वह कुछ देर में सब्जी लेकर घर पहुंच जाएगा। हालांकि, देर रात तक वह घर नहीं लौटे, जिसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन रातभर उनका कोई पता नहीं चल सका। सुबह ग्रामीणों ने देखी लाश अगली सुबह जब ग्रामीण बगीचे की ओर गए तो उन्होंने बहादुर का शव देखा। तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल के पास सब्जी (पालक) भी फैली हुई मिली, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या वहीं पर की गई थी। एएसपी सिटी डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।
https://ift.tt/FQ9hEu7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply