गाजीपुर में 06 से 08 दिसंबर 2025 तक आयोजित हो रही प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेरठ, आजमगढ़, आगरा छात्रावास और अयोध्या की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीते। भारतीय कबड्डी टीम की कप्तान और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पायल चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैचों का शुभारंभ किया। दूसरे दिन के मुकाबलों में मेरठ मंडल ने मुरादाबाद मंडल को 41-35 से हराया। आजमगढ़ मंडल ने प्रयागराज मंडल को 31-12 से पराजित किया। आगरा छात्रावास ने आगरा मंडल को 32-13 से मात दी, जबकि अयोध्या मंडल ने देवीपाटन मंडल को 30-18 अंकों से हराया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव राजेश कुमार सिंह, जिला कबड्डी संघ गाजीपुर के सचिव मोहम्मद अकरम अहमद, जिला कबड्डी संघ वाराणसी के अध्यक्ष दशरथ पाल, उत्तर प्रदेश कबड्डी रेफरी बोर्ड के चेयरमैन सुरेश सिंह, पूर्व क्रीड़ाधिकारी सर्वदेव सिंह यादव तथा जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के प्रशिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कबड्डी प्रशिक्षिका अंजनी वर्मा ने किया। यह प्रतियोगिता खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण 08 दिसंबर 2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष गाजीपुर सपना सिंह द्वारा किया जाएगा।
https://ift.tt/zMeyBXR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply