गाजीपुर बैडमिंटन संघ 27 और 28 दिसंबर को जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। यह प्रतियोगिता गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम इंडोर हॉल में होगी। चैंपियनशिप में पुरुष खिलाड़ी 14+ सिंगल, 17+ सिंगल और 35+ डबल (वेटरन) वर्गों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें बड़े मंचों के लिए तैयार करना है। सभी मैच नॉकआउट और ‘बेस्ट ऑफ 3’ प्रारूप में खेले जाएंगे। विजेता खिलाड़ियों को संघ की ओर से ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और उपहार दिए जाएंगे। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष प्रह्लाद राय, सचिव संतोष कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष राजेश अग्रहरी और बृजेश यादव सहित बैडमिंटन कोच चंदन यादव, संरक्षक योगेंद्र कुमार, अमित अग्रहरी, गौरव और पंकज प्रजापति मौजूद रहे।
https://ift.tt/kZF3yvR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply