मनुवापुर चौकिया बाजार से सटे चौकिया ग्रामीण, खावपुर, औरंगाबाद, कनारी और हरिहरपुर सहित कई गांवों को जोड़ने वाली जर्जर सड़क के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। इस सड़क पर 22 लाख 50 हजार रुपये की लागत से 500 मीटर सीसी (कंक्रीट) कार्य किया जाएगा। यह स्वीकृति क्षेत्र के लोगों द्वारा सड़क की खराब हालत को लेकर किए गए लगातार विरोध प्रदर्शनों और धरनों के बाद मिली है। स्थानीय निवासियों ने लंबे समय से इस मार्ग के सुधार की मांग की थी। सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर की। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस पहल से आम नागरिकों को आवागमन में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पीजी कॉलेज के पूर्व महामंत्री दिनेश सिंह यादव ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्वीकृति क्षेत्र की जनता के संघर्ष, एकता और हमारी पहल का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। यादव ने आगे कहा कि इससे स्कूल के बच्चों, बुजुर्गों, मरीजों और दुकानदारों सहित सभी को सुविधा प्राप्त होगी और आवागमन सुव्यवस्थित होगा। उन्होंने सभी स्थानीय नागरिकों का उनके समर्थन और सहमति के लिए आभार व्यक्त किया, जिनकी बदौलत यह मुद्दा शासन तक पहुंचा। उन्होंने निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों से अपेक्षा की कि इस सड़क का निर्माण कार्य अति शीघ्र और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा, जिससे आम जनता को स्थायी राहत मिल सके और क्षेत्र में विकास की राह सुगम हो। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, गुल्लू यादव (समाजसेवी), भानु यादव, अनिल कनौजिया, मोनू खान, अरमान खान, रामचंद्र बिन्द, कमलेश कुशवाहा, मनोज बिंद, रामदुलार, रामनिवास यादव, गोविंद कुमार, राकेश यादव, संजय प्रधान, वीरेंद्र यादव, रोहित यादव, इमरान, महेंद्र गुप्ता और शैलेश यादव सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।
https://ift.tt/8w7yXp0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply