गाजीपुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के एक शीर्ष प्रतिनिधिमंडल ने नववर्ष के आगमन पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दी गईं और कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा सहित जनपद के विभिन्न कार्यालयों में जाकर बुके और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को भी अपनी शुभकामनाएं दीं और कर्मचारियों की समस्याओं के प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया। यह प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में था। इसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं संरक्षक अंबिका दूबे, जिलामंत्री बैजनाथ तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष सिंह और कार्यवाहक अध्यक्ष अरुण सिंह शामिल थे। इसके अतिरिक्त, सह चेयरमैन महासंघ इंजीनियर चंदन वर्मा, महासंघ वाराणसी के मंडल सचिव इंजीनियर जितेंद्र यादव, जनपद सचिव लोक निर्माण विभाग इंजीनियर राजेश यादव, अध्यक्ष मिनी पीडब्ल्यूडी मनोज यादव, इंजीनियर संदीप कुमार और इंजीनियर शंकर दयाल सहित कई संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/YQL1l5g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply