गाजीपुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान 9.2°C दर्ज किया गया, जबकि दिन का अधिकतम तापमान लगभग 21.8°C तक पहुंचा। ठंडी हवाओं के कारण सुबह-शाम गलन बढ़ गई है, जिससे लोगों को अत्यधिक ठंड का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के कारण गंगा घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जहां पहले दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती थी, वहीं अब घाट खाली दिख रहे हैं। घाटों पर प्रतिदिन पूजा-पाठ करने वाले पुजारी अलाव के पास बैठकर श्रद्धालुओं का इंतजार करते देखे गए। कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए कुछ आवारा कुत्ते भी अलाव के पास खुद को गर्म करते नजर आए, जिससे कड़ाके की सर्दी का असर जीवन के हर रंग पर स्पष्ट रूप से दिख रहा है। ठंड का असर केवल घाटों तक सीमित नहीं है, बल्कि रोजगार, व्यापार और स्थानीय जनजीवन पर भी गहरा दिखाई दे रहा है। आसमान में घने बादल छाए रहने और हल्की ठंडी हवाओं के कारण सुबह-शाम का समय बेहद ठंडा हो गया है।लोग घरों से बाहर निकलने में हिचक रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों और यात्रियों ने बताया कि दिन के समय भी भीड़ कम है और घाटों पर रोजाना की चहल-पहल सुस्त पड़ गई है।
https://ift.tt/YONXoGf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply