गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के तत्वावधान में स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के खेल मैदान में आयोजित अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 2 जनवरी को खेला गया। इस प्रतियोगिता में डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज, जौनपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। यह रोमांचक प्रतियोगिता 28 दिसंबर को शुरू हुई थी, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फाइनल मुकाबले में डॉ. भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज, जौनपुर ने अजीत वर्मा के 80 रनों की बदौलत 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, जौनपुर की टीम 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 126 रन ही बना सकी। इस तरह डॉ. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय विजेता बना, जबकि मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज उपविजेता रहा। खिलाड़ियों ने इस दौरान टीमवर्क, कौशल और दृढ़ संकल्प का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में सफलता केवल प्रतिभा से नहीं, बल्कि कठोर परिश्रम, अनुशासन और ईमानदारी से प्राप्त होती है। डॉ. पाण्डेय ने युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल भावना और नियमों का पालन जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। इस अवसर पर खेल प्रभारी अशोक कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, डॉ. अतुल कुमार सिंह, डॉ. आई आर पाठक, डॉ. अरुण कुमार सिंह, विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डॉ. संजय कुमार, विजय प्रकाश, शशांक पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रशासन ने सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता ने युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और संघर्ष की भावना को मजबूत किया।
https://ift.tt/UdhCI1t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply