गाजीपुर नगर पालिका द्वारा शहर की साफ-सफाई को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन हाल ही में सामने आईं तस्वीरें इन दावों की हकीकत बयां कर रही हैं। यह मामला खुद नगर पालिका कार्यालय के नीचे बने शौचालय और उसके आसपास फैली गंदगी का है, जहां बदबू और कूड़े के ढेर ने हालात बदतर कर दिए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस स्थान पर नगर पालिका की गाड़ी खड़ी रहती है, उसी के आगे-पीछे कूड़े और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यह स्थिति नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है, क्योंकि यह वही कार्यालय है जहां से पूरे शहर की स्वच्छता की निगरानी होनी चाहिए। 3 तस्वीरें देखिए… नगर पालिका कार्यालय के ठीक बगल में गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन का भवन स्थित है। इन दोनों इमारतों के बीच बना शौचालय लंबे समय से गंदगी का केंद्र बना हुआ है। यहां फैली दुर्गंध के कारण लोगों का बैठना तक मुश्किल हो गया है, और आसपास का माहौल इतना खराब हो चुका है कि यह जगह चर्चा का विषय बन गई है। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य वीर सिंह ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि इस गंदगी को लेकर कई बार नगर पालिका में शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जब नगर पालिका कार्यालय के नाक के नीचे यह हाल है, तो शहर के अन्य इलाकों की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
https://ift.tt/Cl81OZN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply