गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड में लापता तीसरे युवक अंकित की तलाश तेज कर दी गई है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया और पोखरी से पानी निकलवाने के निर्देश दिए। जनरेटर लगाकर पानी निकासी का कार्य शुरू किया गया है। यह घटना 24-25 दिसंबर की रात को हुई थी। इस मामले में पहले ही दो युवकों के शव पोखरी से बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन तीसरे लापता युवक अंकित का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अंकित की तलाश में SDRF और NDRF की टीमें स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं। इसके अतिरिक्त, ड्रोन का उपयोग कर थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तलाशी अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी जमानिया सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें हरसंभव कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस मामले में पुलिस ने पहले ही एक अभियुक्त को मुठभेड़ में मार गिराया है। इसके अलावा, एक अन्य अभियुक्त और एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार, मामले के अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जा रही है और विभिन्न टीमें लगातार दबिश व तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं। पोखरी से पानी निकलने के बाद लापता अंकित से संबंधित महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।
https://ift.tt/bcMqh5i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply