गाजीपुर में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने सभी विद्यालयों को प्रार्थना सभाओं में बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही, स्कूल की छुट्टी के समय बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले छात्रों पर सख्त चालान की कार्रवाई करने को कहा गया। राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, जिलाधिकारी ने थानों के एसएचओ को विशेष निगरानी टीम गठित करने का आदेश दिया। उन्होंने हाईवे पर खराब लाइटों की तत्काल सूचना देने और उल्टी दिशा में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को ‘गोल्डन ऑवर’ में तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए आम जनता को जागरूक करने पर जोर दिया गया। डीएम ने स्पष्ट किया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिकों को पुलिस द्वारा परेशान नहीं किया जाएगा, बल्कि उन्हें पुरस्कृत करने का भी प्रावधान है। बैठक में हाईवे पर वाहन चालकों को केवल चिह्नित स्थानों पर पार्किंग करने, सीट बेल्ट और हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने, मोबाइल का प्रयोग न करने, तेज गति से वाहन न चलाने और नशे की हालत में ड्राइविंग से बचने के निर्देश दिए गए। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग और पुलिस विभाग को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
https://ift.tt/Rea6qNk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply