गाजीपुर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने 17 स्थानों पर रैन बसेरा संचालित किए हैं। इसी क्रम में मंगलवार शाम जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बने अत्याधुनिक रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां ठहरे लोगों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन स्थित इस रैन बसेरा में कुल 34 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। यहां गद्दे, रजाई, तकिए और फोल्डिंग चारपाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरा के भीतर हीटर लगाए गए हैं। यह रैन बसेरा वाई-फाई सुविधा से भी लैस है, जिससे लोग इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकते हैं। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग ठहरने की व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरा में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पहचान पत्र लिया जाए और विधिवत रजिस्टर में एंट्री करने के बाद ही उन्हें रहने की अनुमति दी जाए। प्रशासन की ओर से महिला सुरक्षा सहित सभी लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो और जरूरतमंदों को सुरक्षित व सम्मानजनक आश्रय मिल सके।
https://ift.tt/UP3eiHO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply