गाजीपुर जिला कारागार में शनिवार को जेल प्रीमियर लीग (GPL) सीजन-5 के तहत एक लीग मुकाबला खेला गया। यह मैच बैरक नंबर-4 और बैरक नंबर-8 की टीमों के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैरक नंबर-8 ने निर्धारित 8 ओवर में 49 रन बनाए और बैरक नंबर-4 को जीत के लिए 50 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में, बैरक नंबर-4 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। टीम ने यह जीत 5 गेंद शेष रहते दर्ज की। इस मुकाबले में बैरक नंबर-4 के कप्तान का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से टीम को जीत दिलाई। पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह और खेल भावना स्पष्ट रूप से देखी गई। जेल परिसर में अनुशासन के साथ आयोजित इन खेल गतिविधियों से बंदियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। जेल प्रशासन का मानना है कि ऐसे आयोजन बंदियों को अवसाद और तनाव से दूर रखने में सहायक होते हैं। जेल प्रशासन के अनुसार, GPL सीजन-5 का अगला लीग मैच 14 दिसंबर 2025 को बैरक नंबर-6 और बैरक नंबर-7 के बीच खेला जाएगा। इसी दिन रस्साकशी प्रतियोगिता का भी शुभारंभ होगा। इस अवसर पर जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे, प्रभारी जेलर राजेश कुमार उपकार, पाल रविंद्र सिंह, कमेंटेटर धर्मेंद्र श्रीवास्तव और अंपायर अभय मौर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/8UFp2hr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply