गाजीपुर जिला पंचायत की बैठक शुक्रवार सुबह 11 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए 81.14 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में गाजीपुर शहर को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली। वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए 81 करोड़ 14 लाख 63 हजार 135 रुपये की आय और 79 करोड़ 29 लाख 98 हजार 200 रुपये के व्यय वाला मूल बजट स्वीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त, वित्तीय वर्ष 2025-26 के पुनरीक्षित बजट में 11 करोड़ 78 लाख 34 हजार 654 रुपये की आय और 11 करोड़ 52 लाख 44 हजार 201 रुपये के व्यय को भी मंजूरी दी गई। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने शिक्षा, सड़क, बिजली और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई, और अधिकारियों ने सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रस्ताव पर गाजीपुर शहर को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने का प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया। इस बैठक में जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह, सदर विधायक जय किशन साहू, जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव सहित कई जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। इनमें फेकू यादव, बसंत सिंह यादव, आकाश सिंह यादव, नरेन्द्र यादव, नरेन्द्र राव, शशि प्रकाश सिंह, अभय प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रेखा भट्ट, महेश यादव, निशा यादव और अजय कुमार शामिल थे। बैठक के समापन पर, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/eqENvjB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply