गाजीपुर के कालूपुर गांव स्थित गंगा घाट पर एक मृत डॉल्फिन मिली है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डॉल्फिन को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब वन विभाग गंगा में डॉल्फिन के संरक्षण के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। मृत डॉल्फिन की लंबाई लगभग 5 से 6 फीट, उम्र करीब 5 वर्ष और वजन लगभग डेढ़ क्विंटल बताया जा रहा है। हालांकि, डॉल्फिन की मौत के कारणों को लेकर फिलहाल स्पष्ट स्थिति नहीं है। प्रथम दृष्टया पानी में दम घुटने की आशंका जताई जा रही है। गाजीपुर के जिला वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। गाजीपुर में गंगा नदी के कुछ हिस्सों को डॉल्फिन संरक्षण क्षेत्र के रूप में विकसित किया गया है। कैथी थाना क्षेत्र के ढकवां गांव और खानपुर थाना क्षेत्र के पटना गांव जैसे इलाकों में डॉल्फिन अक्सर देखी जाती हैं। वन विभाग मछुआरों और स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक कर ‘डॉल्फिन मित्र’ बना रहा है ताकि इस दुर्लभ जीव की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। गंगा डॉल्फिन भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-1 में शामिल एक संरक्षित प्राणी है। इसके शिकार पर कठोर दंड का प्रावधान है।
https://ift.tt/s0DPNVT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply