गाजीपुर जिले के मरदह ब्लॉक स्थित एमआरडी पब्लिक स्कूल पर छात्रों से उर्दू में नमाज और कलमा पढ़वाने का आरोप लगा है। इस मामले में गुरुवार को विभिन्न हिंदू संगठनों ने जिलाधिकारी गाजीपुर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ब्राह्मण रक्षा दल, राष्ट्रवादी जनसंग्रह पार्टी और क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि स्कूल की प्रबंध समिति और स्टाफ द्वारा हिंदू छात्रों से उर्दू में प्रार्थना, नमाज और कलमा पढ़वाया जा रहा था। संगठनों का दावा है कि इस संबंध में एक वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने बच्चों और अभिभावकों से संपर्क किया, जिससे आरोपों की पुष्टि हुई। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए स्थानीय जांच के बजाय विशेष जांच दल (SIT) से जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि जांच पूरी होने तक स्कूल को बंद रखा जाए, ताकि छात्रों पर कोई दबाव न पड़े। इसके अतिरिक्त, स्कूल प्रबंधन और स्टाफ के बैंक खातों की जांच की भी मांग की गई है। ब्राह्मण रक्षा दल के संयोजक प्रेमशंकर मिश्रा ने प्रशासन से पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने का आग्रह किया। ज्ञापन सौंपते समय राष्ट्रवादी जनसंग्रह पार्टी के प्रतिनिधि संतोष कुमार पांडेय, मऊ जिलाध्यक्ष उदयभान दूबे और क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। फिलहाल, प्रशासन की ओर से इस मामले में किसी आधिकारिक जांच रिपोर्ट या कार्रवाई की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
https://ift.tt/7Nm4vsx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply