मुरादनगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और 20 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक बाइक, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। सहायक पुलिस आयुक्त लिपि नगायच ने बताया कि पुलिस टीम इलाके में वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से उसी रास्ते से आ रहा है और उसके पास हथियार भी हो सकता है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। पुलिस टीम कन्नौजा-चित्तौड़ा तिराहे के पास पहुंची, तो एक युवक बाइक मोड़कर भागने लगा।जल्दबाजी में उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ा। जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। घायल आरोपी की पहचान आदिल पुत्र मोहम्मद उमर के रूप में हुई है, जो पसोंडा, गाजियाबाद का निवासी है और वर्तमान में हापुड़ की ईदगाह रोड पर रह रहा था। पूछताछ के दौरान आदिल ने बताया कि उसने अपने साथी नौशाद उर्फ बादशाह उर्फ मोमीन के साथ मिलकर सितंबर महीने में मुरादनगर क्षेत्र के संजय कॉलोनी गेट से एक व्यक्ति से चेन छीनी थी। उसने लूटी गई चेन अपने साथी को दे दी थी। पुलिस ने कुछ दिन पहले उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद से आदिल फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त लिपि नगायच के अनुसार, आदिल के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, डकैती और गैंगस्टर एक्ट सहित लगभग 34 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
https://ift.tt/1FSHRsu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply