गाजियाबाद के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में शनिवार को एक गंभीर लापरवाही सामने आई। सोसाइटी के एक बुजुर्ग दंपती 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे, जबकि आरडब्ल्यूए और सुरक्षा कर्मियों की ओर से समय पर कोई मदद नहीं पहुंची। घटना के बाद स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है और उनका कहना है कि सोसाइटी में सुरक्षा मानकों के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। “दम घुटने लगा, कोई सुनने वाला नहीं था”
सी-3 टावर में रहने वाले श्रीपाल अपनी पत्नी के साथ 16 नंबर लिफ्ट से मैदान की ओर जा रहे थे। चौथी मंजिल पर रहने के कारण उन्होंने लिफ्ट का प्रयोग किया, लेकिन कुछ ही क्षण बाद लिफ्ट अचानक बंद हो गई। दोनों अंदर ही फंस गए और लगभग 20 मिनट तक मदद का इंतजार करते रहे। श्रीपाल ने बताया कि उन्होंने गार्डों को चार बार फोन किया, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने सोसाइटी निवासी गौरव बंसल को कॉल कर स्थिति की जानकारी दी। सूचना मिलते ही गौरव बंसल इलेक्ट्रिशियन और गार्डों को लेकर मौके पर पहुंचे और दंपती को बाहर निकाला। पीड़ित श्रीपाल ने बताया- दम घुटने लगा था, हम बता नहीं सकते कि कितनी परेशानी हुई। ऐसी स्थिति में क्या करें, जब सुनने वाला कोई न हो?’ आरडब्ल्यूए की बड़ी लापरवाही
सोसाइटी के अन्य निवासी दिनेश सिंह ने बताया-सोसाइटी में जरूरी सुविधाओं के रखरखाव की व्यवस्था लंबे समय से ठीक से नहीं की जा रही है। पिछली आरडब्ल्यूए अपनी मनमानी करती थी और वर्तमान आरडब्ल्यूए की कार्यकारिणी अब तक गठित नहीं हुई है। लिफ्ट में फंसने के दौरान मोबाइल फोन और इंटरकाम दोनों काम नहीं कर रहे थे, जिससे समस्या और गंभीर हो गई। सोसायटी निवासियों का कहना है कि जब उन्हें पूरे मेंटेनेंस चार्ज वसूले जा रहे हैं, तो इन अव्यवस्थाओं का होना भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि मात्र पांच दिन पहले ही विजयनगर क्षेत्र में लिफ्ट 40 फीट ऊंचाई से गिर गई थी, जिसमें पांच लोग घायल हुए थे।
https://ift.tt/p4KB8GA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply