गाजियाबाद में रात में मौसम सर्द होने लगा है। जहां रात का तापमान सामान्य यानी 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ पहुंचा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में बर्फवारी से वेस्ट यूपी और दिल्ली के तापमान में असर देखने को मिलता है। अभी दिन में धूप खिलने से मौसम साफ बना हुआ है। 15 दिसंबर से कोहरे पड़ने के आसार बताए जा रहे हैं, फिर यह बीच बीच में पूरे जनवरी माह तक रहता है। रात का पारा 7 डिग्री सेल्सियस आज बुधवार सुबह तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सुबह से हल्की धूप खिली है, जहां मौसम हल्का साफ रहेगा। आज से फिर प्रदूषण बढ़ा है। दिन में अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस तक जाने का आसार है। रात में 6 किमी प्रति घंटा से हवा चली। पिछले 24 घंटे में सर्द हवाओं से राहत मिली है। आज सुबह से फिर प्रदूषण बढ़ा आज सुबह से फिर प्रदूषण बढ़ा है। जिससे फिर हवा जहरीली हुई है। यूपी में गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ और बागपत की स्थिति फिर से खराब हुई है। प्रशासन लगातार छिड़काव कर रहा है, उसके बाद फिर से प्रदूषण बढ़ा है। दिल्ली और यूपी में शहरों का AQI प्रदूषण बढ़ने पर आंखों में जलन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुमान अब एक्यूआई बढ़ने की अधिक संभावना नहीं है, यदि बढ़ता है तो ऐसे में सांस संबंधी रोगियों के लिए यह और अधिक खतरनाक साबित हो सकता है। लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश और अस्वस्थता जैसी समस्या हो सकती है। गाजियाबाद के पल्मोनोलोजिस्ट डॉ. शरद जोशी ने बचाव के लिए सभी को बाहरी गतिविधियों के दौरान N95 या डबल सर्जिकल मास्क पहनने की सलाह दी है। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। वहीं, प्रशासन ने भी प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है। ये हैं शहरों में पॉल्यूशन के बड़े कारण प्रदूषण की वजह पराली जलानाउत्तर और मध्य भारत में दिवाली के बाद पराली जलाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस वजह से प्रदूषण बढ़ने की रफ्तार भी तेज होने लगती है। हरियाणा और पंजाब में सबसे ज्यादा पराली जलाई जाती है। 2015 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने पराली जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। इससे किसानों को पराली का सफाया करने में परेशानी होने लगी। केंद्र सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) अधिनियम 2021 के तहत पराली जलाने पर नियम लागू किए। इसके मुताबिक 2 एकड़ से कम जमीन पर पराली जलाने पर 5,000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। 2 से 5 एकड़ जमीन पर 10,000 रुपए और 5 एकड़ से ज्यादा जमीन पर पराली जलाने पर 30,000 रुपए का जुर्माना लगता है।
https://ift.tt/SQf206F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply