गाजियाबाद में आज रविवार को 12 वां जाट समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन गोल्डन कैसल पार्टी लॉन साहिबाबाद में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस सम्मेलन में युवक युवतियों का आपसी परिचय, पारिवारिक संवाद तथा सामाजिक समरसता से जुड़े विविध कार्यक्रम सम्पन्न हुए। सम्मेलन का उद्देश्य समाज में संस्कारित, दहेज-रहित एवं सुदृढ़ वैवाहिक संबंधों को प्रोत्साहित करना रहा। मुख्य अतिथियों के विचार
मुख्य अतिथि सूरजमल मेमोरियल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष कप्तान सिंह ने कहा ऐसे परिचय सम्मेलन समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। यह मंच युवा पीढ़ी को संस्कार, शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने की दिशा देता है। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे पूर्व महापौर श्री आशु वर्मा ने कहा कि जाट समाज सदैव एकता, सहयोग और सामाजिक मूल्यों के लिए जाना गया है। ऐसे आयोजन समाज को और अधिक संगठित व सशक्त बनाते हैं। विशिष्ट अतिथि एचपी परिहार अध्यक्ष संयुक्त जाट समाज आरक्षण संघर्ष समिति कहा ने इसे समाज की प्रगति की दिशा में एक सार्थक एवं दूरदर्शी पहल बताया। लोनी नगर पालिका की चेयरमैन रंजिता धमा ने कहा हमें सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर रिश्तों की मजबूत नींव रखनी चाहिए। धर्मेंद्र के निधन पर 2 मिनट का मौन कार्यक्रम में जाट समाज के वरिष्ठ साथी स्वर्गीय देवी सिंह समालखा एवं फिल्म जगत के महान कलाकार स्वर्गीय धर्मेंद्र देओल के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन की सफलता पर पारिवारिक मिलन जाट समाज के अध्यक्ष अरुण चौधरी ‘भुल्लन’ ने सभी अतिथियों, समाज बंधुओं, सहयोगकर्ताओं एवं आयोजक टीम का आभार व्यक्त किया। मीडिया प्रभारी श्री प्रदीप चौधरी ने बताया कि सीमित समय में 1200 से अधिक युवक युवतियों का पंजीकरण संस्था द्वारा आयोजित पूर्व 11 सम्मेलनों की सफलता का प्रमाण है। 12वें सम्मेलन में सभागार पूर्णतः भरा रहा तथा परिचय कार्यक्रम में भी भारी संख्या में सहभागिता रही। मंच से स्वयं परिचय देने की व्यवस्था दहेज-रहित वैवाहिक संबंधों की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है। अलग अलग राज्यों से पहुंचे सम्मेलन में गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, मुज़फ्फरनगर, बागपत, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्तराखंड से प्रतिभागियों ने सहभागिता की। रणवीर सिंह, लेखराज सिंह, अमरजीत सिंह बिड्डी, तेजवीर सिंह सिरोही, चौधरी तेजपाल सिंह, रविंद्र सिंह, अजय पाल सिंह, मनोज प्रमुख ने भी विचार रखे।
https://ift.tt/yxwajTt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply