गाजियाबाद में सर्राफा व्यापारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। दुकान खोलते समय आरोपी ने व्यापारी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमलावर ने तमंचे से फायरिंग भी की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। गोविंदपुरी कॉलोनी के रहने वाले गिरधारी लाल की मेन मार्केट में ‘गिरधारी लाल एंड सन ज्वेलर्स’ के नाम से दुकान है। गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे वह अपनी दुकान का शटर उठा रहे थे। इसी दौरान पैदल आए एक युवक ने उन पर अचानक चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। आरोपी ने तमंचे से फायरिंग भी की। वह दूसरी गोली चलाने वाला था, तभी आसपास मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन शुरू किया लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया। परिजनों ने घायल व्यापारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स घटना के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना मौके पर पहुंचे। पुलिस हत्या के कारणों और आरोपी के बारे में विस्तृत जांच कर रही है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है……
https://ift.tt/9lwVS2W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply