DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गाजियाबाद में शीतलहर, 12 वीं तक के सभी स्कूल बंद:आज से 3 दिन कड़ाके की सर्दी, सरकारी स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे

गाजियाबाद में सुबह से कोहरा छाया है। रुक – रुककर सर्द हवाएं बह रही हैं। गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। लगातार शीतलहर से मौसम सर्द है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान जताया है। सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि दिन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 1 जनवरी से ठंड और बढ़ेगी। आज हवा की गति 6 किमी प्रति घंटा से है। वहीं एक्यूआई 400 पार पहुंच गया, जिससे गाजियाबाद की हवा में जहर बढ़ता जा रहा है। कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश गाजियाबाद में डीएम रविंद्र मांदड़ के निर्देश पर कक्षा एक से 12 वीं तक के स्कूलों में सर्दी के चलते अवकाश घोषित किया है। इसमें डीआईओएस ने यह निर्देश दिए हैं कि यह सरकारी, सीबीएसआई, आईसीएसई, और सभी प्रकार के बोर्ड के स्कूलों में यह आदेश लागू रहेगा। यदि कहीं भी स्कूल खुले पाए गए तो कड़ा एक्शन होगा। इसके साथ ही कक्षा एक से 8 तक के सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित है, सरकारी स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे। गाजियाबाद में ग्रेप 4 लागू Commission for Air Quality Management (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-4 को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। धीमी हवाओं और स्थिर मौसम की स्थिति के चलते पूरे क्षेत्र में स्मॉग की मोटी चादर छा गई है। इससे दृश्यता में भारी कमी आई है और लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा बढ़ गया है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है। GRAP-4 लागू होने के साथ ही कई सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। गाजियाबाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि गाजियाबाद में ग्रेप -4 प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया है। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए। दिल्ली और यूपी में आज सुबह शहरों का AQI


https://ift.tt/rci5NdQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *