गाजियाबाद के विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण-2026 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।इसकी अध्यक्षता भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने की।इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा और चुनाव आयोग के सचिव अजय कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। बैठक से पूर्व कलेक्ट्रेट पहुंचने पर अध्यक्ष मनीष गर्ग को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने अतिथियों का शॉल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि जिले में पाँच विधानसभा और एक आंशिक विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। पुनरीक्षण कार्य को समय पर पूरा करने के लिए एक उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ भट्ट,पाँच ईआरओ,26एईआरओ, 43 सेक्टर अधिकारी, 102 जांच अधिकारी और 331 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। जिले में कुल 3224 बीएलओ और राजनीतिक दलों द्वारा 10,451 बीएलए कार्यरत हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 27 अक्टूबर 2025 तक जिले में कुल 28,37,991 मतदाता हैं। इनमें 15,66,304 पुरुष,12,74,449 महिलाएं और 188 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। सभी गणना प्रपत्र घर-घर वितरित किए जा चुके हैं और लगभग 52%प्रपत्रों का डिजिटलीकरण हो चुका है। अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद में बड़ी संख्या में प्रवासी लोग रहते हैं, जो अक्सर अपना निवास स्थान बदलते रहते हैं। इसके बावजूद, अधिकारियों ने पुनरीक्षण कार्य को समय पर पूरा करने का भरोसा दिलाया। वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने धीमी गति से चल रहे विधानसभा क्षेत्रों में कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि रिपोर्ट तैयार करते समय कोई त्रुटि न हो। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कमजोर बीएलओ को पूरा सहयोग देने और उन पर किसी प्रकार का दबाव न बनाने की बात कही। बैठक में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर, अपर जिला अधिकारी प्रशासन ज्योति मौर्या सहित सभी ईआरओ, एईआरओ और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के समापन के बाद, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने इंदिरापुरम के रेल विहार में बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण किया और निर्वाचन टीम के प्रयासों की सराहना की।
https://ift.tt/ALYmXCp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply