गाजियाबाद में शुक्रवार देर रात एक छात्र पर घात लगाकर हमला किया गया। तीन बाइक सवार युवकों ने घर के बाहर खड़े एक युवक को निशाना बनाकर उस पर फायरिंग कर दी। दो गोलियां उसके पेट में लगीं और मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने तुरंत दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। अचानक हुई फायरिंग से कॉलोनी में दहशत फैल गई है। पूरा मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की विकास कुंज कॉलोनी का है। ग्रेजुएशन कर रहा है कुणाल घायल युवक की पहचान 21 वर्षीय कुणाल के रूप में हुई है। वह दिल्ली से ग्रेजुएशन कर रहा था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था। उसके पिता सुनील कुमार परचून की दुकान चलाते हैं। परिवार के अनुसार घटना के समय वे एक समारोह में जाने की तैयारी कर रहे थे। कुणाल की मां का कहना है कि जिन युवकों पर शक है, वे पहले उसके दोस्त थे, लेकिन किसी रंजिश की जानकारी घरवालों को नहीं है। मारपीट के बाद नजदीक से गोली मारी रात करीब साढ़े नौ बजे कुणाल अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी तीन युवक बाइक से पहुंचे। दो ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर तीसरे युवक ने नजदीक से उसके पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही कुणाल सड़क पर गिर गया। आरोपी उसी बाइक से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और परिजनों को सूचना देकर कुणाल को अस्पताल पहुंचाया। सीसीटीवी में कैद हुए तीनों आरोपी सूचना मिलते ही लोनी बॉर्डर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पास लगे सीसीटीवी कैमरों में तीनों आरोपी बाइक पर आते और वारदात के बाद भागते दिखाई दिए। पुलिस ने मौके से दो खाली कारतूस बरामद किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया जा रहा है। संदिग्ध युवकों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को दबिश पर लगाया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/TnjlLvS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply