गाजियाबाद में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। रामप्रस्था कॉलोनी निवासी संजय सक्सेना का फोन हैक कर ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड से 8 लाख 60 हजार रुपये से अधिक की धोखाधड़ी से खरीदारी कर ली। संजय सक्सेना ने पुलिस को बताया कि 28 नवंबर 2025 की सुबह करीब 11 बजे उन्हें वॉट्सऐप पर एक कॉल आई। कॉलर ने खुद को एसबीआई कार्ड विभाग का कर्मचारी बताया और केवाईसी अपडेट करने के बहाने उनसे मोबाइल स्क्रीन शेयर करने को कहा। स्क्रीन शेयर होते ही कॉल कट गई और संजय का फोन हैक हो गया। कुछ ही मिनटों के भीतर उनके एचडीएफसी और एसबीआई क्रेडिट कार्डों से लगातार नौ ट्रांजैक्शन हुईं। इन ट्रांजैक्शन की रकम 37,999 रुपए से लेकर 1,97,995 रुपए तक थी, जिससे कुल 8,60,878 रुपए की ठगी की गई। संजय सक्सेना के अनुसार, बैंक अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनके मोबाइल नंबर को कॉल ट्रांसफर पर लगा दिया गया था। इसके कारण बैंक से आने वाली कोई भी अलर्ट कॉल सीधे ठगों तक पहुंच रही थी। उन्होंने तत्काल एयरटेल स्टोर जाकर कॉल ट्रांसफर हटवाया, नया सिम जारी कराया और अपने सभी क्रेडिट कार्ड व बैंक खाते ब्लॉक करवा दिए। गाजियाबाद साइबर पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। तकनीकी टीम ट्रांजैक्शन विवरण, कॉल रिकॉर्डिंग, कॉल ट्रांसफर एक्टिवेशन और आईपी-ट्रेस की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, ठगों ने उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया है और फोन लाइन को हाईजैक करना किसी पेशेवर गिरोह के शामिल होने का संकेत देता है। पुलिस ने संबंधित बैंकों से विस्तृत ट्रांजैक्शन लॉग, लोकेशन, डिवाइस वेरिफिकेशन और केवाईसी कॉल की जानकारी मांगी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि अपराधियों ने सोशल इंजीनियरिंग और कॉल फॉरवार्डिंग तकनीक का उपयोग कर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस बैंक से समन्वय स्थापित कर पीड़ित के डेबिट को धोखाधड़ी वाले ट्रांजैक्शन के रूप में चिह्नित कराने और दोषियों तक पहुंचने के लिए तेजी से कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/MeIf9lO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply