गाजियाबाद के मसूरी में गुरुवार रात अवैध पटाखे बनाते समय एक घर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि एक कमरे की छत उड़ गई, जबकि दीवारों में दरारें पड़ गईं। एक किमी से ज्यादा दूर तक विस्फोट की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद अचानक मकान में आग लग गई। घटना की सूचना पर डायल 112 और मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस की जांच में आया कि नौकरी छूटने के बाद दानिश अवैध तरह से घर में पटाखे बना रहा था। स्काई शॉट बनाते समय विस्फोट गाजियाबाद के मसूरी के जवाईंपुरा में हाजी अशफाक का मकान है। इसी मकान में दानिश पुत्र शमशाद अपने पिता, बहन, 2 भाइयों के साथ रहा है। पहले वह मसूरी में एक फैक्ट्री में नौकरी करता था, उसके बाद नौकरी छूटी तो कुछ दिन किराए पर ऑटो चलाया। अब अवैध तरह से पटाखे बनाए। जहां बृहस्पतिवार रात अवैध तरह से स्काई शॉट बना रहा था। यह स्काई शॉट गाजियाबाद और हापुड़ में शादी समारोह में आतिशबाजी के लिए पहुंचाए जाते हैं। विस्फोट में दानिश बुरी तरह से घायल हो गया। जबकि परिवार के अन्य लोग दूसरे कमर में थे। मसूरी में थाना है, थाना होने के बाद भी पुलिस को अवैध पटाखों के बनने की भनक नहीं लगी। ऐसे में थाना पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। पता चला कि 6 महीने से पटाखे बनाकर सप्लाई किए जा रहे थे। केस दर्ज की कार्रवाई की जा रही सूचना पर डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी, एसीपी मसूरी लिपि नागायच भी मौके पर पहुंची। एसीपी लिपि नागायच ने बताया कि पटाखों का कोई लाइसेंस नहीं मिल सका है। दानिश घायल हुआ है, इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अन्य कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।
https://ift.tt/eaMhAUb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply